Sri Lanka lost another wicket as Niroshan Dickwella. This was the 5 wicket Sri Lanka lost in the first day of 2nd test match. Ravindra Jadeja was bowling while Niroshan Dickwella tried to hit the ball high with the hope of scoring six, but it was unfortunate for Sri Lankan team that Ishant Sharma utilized his height and made Dickwella catch out. He was sent back to pavilion in 60.6 overs. Know latest updates of 2nd test match in this video.
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच के दूसरे दिन में ही श्रीलंका को पांचवा झटका लगा है. रविन्द्र जडेजा की बॉल पर इशांत शर्मा ने निरोशन डिकवेला को वापिस पवेलियन की ओर भेज दिया. डिकवेला को 60.6 ओवर में वापस भेजते ही टीम इंडिया की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. डिकवेला जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की फिराक में थे लेकिन इशांत शर्मा ने अपने कद का फायदा उठाते हुए, बड़ी आसानी से कैच लेकर डिकवेला को क्रीज़ से वापस भेज दिया. जानें अबतक के मैच की ताज़ा अपडेट इस वीडियो में.